Main Slideराष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब अपनी सीट पर किसी भी होटल से मंगवा सकेंगे खाना

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने की लगातार कोशिशें कर रही है। रेलवे विभाग अब एक नई सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आप जायकेदार भोजन का भी स्वाद ले पाएंगे।

सफर के दौरान अगर आपको रेलवे का खाना पसंद नहीं है तो अब आप होटल से खाना ऑर्डर कर मंगवा सकेंगे। खास बात यह है कि आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि, यह ऑर्डर आप अपनी सीट से ही बैठे–बैठे कर सकते हैं। आपको अपना ऑर्डर अपनी सीट पर ही सर्व किया जाएगा।

भारतीय रेलवे ने इस खास सुविधा को मुहैया कराने के लिए एप लॉन्‍च किया है। इस एप के जरिए आप चाहे जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, उधर के मशहूर होटलों का खाना बुक करा पाएंगे। एप से खाना ऑर्डर करने के लिए ‘आई.आर.सी.टी.सी. कैटरिंग-फूड ऑन ट्रैक’ एप को डाउनलोड करना होगा। एप इंस्टॉल करने के बाद इससे खाना ऑर्डर किया जा सकेगा। रेलवे का यह एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है।

SMS से बुक किया जा सकेगा खाना

अगर आप एप के अलावा फोन करके ऑर्डर देना चाहते हैं तो इसका विकल्प भी आपके पास होगा। इसके लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 1323 पर कॉल करना होगा। एप के अलावा एसएमएस के जरिए भी आईआरसीटीसी कैटरिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 139 पर एसएमएस करना है।

आपको एसएमएस कुछ इस तरह करना होगा। एसएमएस में आपको मील टाइप करके अपना पीएनआर नंबर लिखना होगा। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए https://www.ecatering.irctc.co.in पर जाना होगा। यहां आपको 500 से ज्यादा रेस्त्रां में से किसी एक को चुनना होगा। रेस्त्रां के मेन्यू से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे। ऑर्डर करने के कुछ समय बाद ही आपकी सीट पर ही खाना पहुंचा दिया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close