मेघालय ने नई उम्मीदों के साथ किया 2018 का स्वागत
शिलांग, 1 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय ने सोमवार को पूजा और उत्सव के साथ नए साल का स्वागत किया। भारी संख्या में लोग मंदिरों, समुद्री तटों और होटलों में पहुंचे और एक दूसरे को बधाई दी। लोगों के एक समूह ने नव वर्ष का स्वागत करने का अनोखा तरीका अपनाया। वह आधी रात को बर्फीले पानी से भरे स्वीमिंग पूल में कूदे। क्रिनोलाइन स्वीमिंग पूल में साढ़े तीन टन बर्फ डाली गई थी।
कार्यक्रम के आयोजक माइकल सिएम ने कहा, नए साल का स्वागत करने का यह हमारा स्टाइल है। इस तरह हमने भगवान से प्रार्थना भी की कि वह हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की ताकत दे।
सिएम ने आईएएनएस से कहा, नव वर्ष का उत्सव मनाने का मतलब केवल शराब पीना और मस्ती करना नहीं होता बल्कि हमारा यह उत्सव जीवन की चुनौतियों के लिए अपने आप को मजबूत करना सिखाता है।
आधी रात को ठीक बारह बजे स्वीमिंग पूल में लगाई गई डुबकी ने अन्य राज्यों के पर्यटकों को भी आकर्षित किया।
मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आइए हम सद्भाव, एकता और सद्भावना में प्रवेश करने का संकल्प लें। राज्य में शांति और समृद्धि की तलाश में अपने आप को उन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जिनके साथ राज्य का गठन हुआ।
राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा, हम आशावाद और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए लगातार एक साथ काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को साबित करें। इस नए साल में प्यार, आशा और खुशी का प्रकाश हम सभी पर पड़े।
मेघालय के लिए साल 2018 इसलिए भी विशेष है क्योंकि फरवरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।