त्रिपुरा से लगी सीमा पर सुरक्षा कड़ी
अगरतला, 1 जनवरी (आईएएनएस)| त्रिपुरा में असम और मिजोरम के साथ लगी अंतरराज्यीय सीमा व बांग्लादेश के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) के मसौदे के हिस्से के प्रकाशन और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमने त्रिपुरा से लगी असम और मिजोरम की अंतरराज्यीय सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है। साथ ही त्रिपुरा से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकसी बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि रविवार आधी रात को असम में एनआरसी के मसौदे के हिस्से के प्रकाशन के बाद संभावित घटना को रोकने के लिए सीमाओं पर चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी, विशेषकर असुविधाजनक वक्त पर।
उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग ने फरवरी माह में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसएफ और राज्य सरकार से अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने को कहा है।
अधिकारी के मुताबिक, दक्षिणी असम के साथ लगी त्रिपुरा की दो जांच चौकियों में सर्विलांस को कई मायनों के लिए बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों और क्षेत्र में हवाईअड्डों के अधिकारियों से गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा है।
त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। साथ ही यह मिजोरम और असम के साथ क्रमश: 109 और 53 किलोमीटर लंबी सीमा से जुड़ा हुआ है।
बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर की सीमा में 20 किलोमीटर सीमा पर बाड़ लगा हुआ है।
राज्य के चुनाव अयोग के अधिकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव की घोषणा अगले सप्ताह कर सकता है। इन तीनों राज्यों में फरवरी के तीसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभाएं हैं।