असम : एनआरसी का पहला मसौदा जारी, सूची में 1.9 करोड़ नाम
गुवाहाटी, 1 जनवरी (आईएएनएस)| असम सरकार ने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे के पहले हिस्से को जारी किया है, जिसमें 1.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए कुल 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किए थे।
भारत के महापंजीयक (आरजीआई) शैलेश ने रविवार देर रात 11.45 बजे एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अन्य लोगों के नाम प्रमाणन के विभिन्न चरणों में हैं।
एनआरसी के राज्य संयोजक कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया कि सूची में शामिल नामों को इन वेबसाइट पर देखा जा सकता है- ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनआरसीअसम डॉट निक डॉट इन’, ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट असम गव डॉट इन’, ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट असम माई गव डॉट इन’ और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट होम एंड पॉलिटिकल डॉट गव डॉट इन’।
भारत के महापंजीयक ने कहा कि एनआरसी की पूरी सूची को वर्ष 2018 के अंदर जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम पहले मसौदे में छूट गए हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, इसका मतलब यह है कि उनके नाम प्रमाणन प्रक्रिया के किसी पड़ाव पर हैं।
एनआरसी अधिकारियों को 3.29 करोड़ लोगों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके साथ छह करोड़ दस्तावेज भी मौजूद थे।
एनआरसी में सुधार की प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के मार्गदर्शन और निर्देशों के तहत 2013 में शुरू हुई थी।