अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने कहा, लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार

तेहरान, 1 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा है कि ईरान के लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से खुद को अभिव्यक्त करने का अधिकार है। सरकारी आईआरएनए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा, ईरान स्वतंत्र राष्ट्र है और संवैधानिक नियमों के अनुसार, लोगों को अपनी आलोचना व विरोध प्रदर्शन को जाहिर करने का अधिकार है।

लेकिन, इसके साथ ही रूहानी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का मकसद देश के हालात व लोगों के जीवन में सुधार लाना होना चाहिए।

ईरान के राष्ट्रपति ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान में प्रदर्शनों के संदर्भ में की गई टिप्पणी की निंदा की।

रूहानी ने कहा, कोई भी जो ईरानी लोगों को आतंकवादी कहता है, उसे लोगों से सहानुभूति जताने का अधिकार नहीं है।

भ्रष्टाचार व मूल्य वृद्धि के खिलाफ चार दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद रूहानी ने यह टिप्पणी रविवार को अपनी कैबिनेट बैठक के दौरान की।

पश्चिमी ईरान के प्रांत लोरेस्तान के उप राज्यपाल हबीबुल्लाह खोजस्तेपोर ने कहा कि प्रांत में विरोध के दौरान शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई।

अर्धसरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार, खोजस्तेपोर ने कहा कि शनिवार की रात को लोरेस्तान के दोरूद शहर में दो नागरिकों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करना चाहते थे।

उन्होंने दोरूद की घटना को ‘दंगा’ करार दिया और कहा कि इसके पीछे तकफीरी (सुन्नी चरमपंथी) और विदेशी खुफिया एजेंसियों का हाथ था।

ईरान एक शिया बहुल देश है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close