कोस्टारिका विमान दुर्घटना में मरने वालों में न्यूयॉर्क का एक परिवार भी शामिल
सैन जोस, 1 जनवरी (आईएएनएस)| कोस्टारिका में हुई विमान दुर्घटना में न्यूयॉर्क के एक परिवार के पांच सदस्य मारे गए हैं। दुर्घटना में दो पायलटों व 10 अमेरिकी पर्यटकों सहित कुल 12 लोग मारे गए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सिंगल इंजन वाले सेसना विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। विमान रविवार को कोस्टारिका के गुआनकास्ते प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान प्रशांट तट स्थित पर्यटन शहर पुंता इसलिता जा रहा था।
समाचारपत्र न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मृतकों में न्यूयॉर्क के स्कार्सडेल के निवासी ब्रूस व आइरिन स्टाइनबर्ग और उनके बेटे मैथ्यू, विलियम और जैकरी शामिल हैं।
स्कार्सडेल के ‘वेस्टचेस्टर रिफॉर्म टेम्पल’ (एक यहूदी धार्मिक स्थल) के वरिष्ठ रब्बी जोनाथन ब्लेक ने समाचारपत्र को बताया कि परिवार के रिश्तेदार और पूरा स्थानीय समुदाय इस घटना से बेहद दुखी है।
कोस्टारिका की मीडिया की रिपोर्ट में मरने वाले अन्य अमेरिकियों की पहचान मिचेल वेइस, लेस्ली लेविन वेइस, हन्ना मे वेइस, अमांडा रे जाइसलर और जीन विंग शेटो के रूप में की गई है।
कोस्टारिका की पूर्व राष्ट्रपति लॉरा चिनचिला के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, विमान के क्रू सदस्यों की पहचान जुआन मैनुएल रेटेना और एम्मा रैमोस काल्ड्रन के रूप में हुई है। रेटेना पूर्व राष्ट्रपति के संबंधी थे।
2010 से 2014 तक लॉरा राष्ट्रपति रही थीं।
उन्होंने लिखा, पारिवारिक उत्सव के बीच इस तरह की विपत्ति आ जाती है। गुआनकास्ते में दुर्घटना का शिकार हुए विमान के क्रू सदस्य के रूप में हमारे प्रिय संबंधी की मौत हो गई। ईश्वर तुम्हारे बच्चों और भाइयों को शक्ति प्रदान करे और तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। जुआन मैनुएल रेटेना, तुम हमारे दिल में रहोगे।
वेबसाइट ‘क्रहॉय डॉट कॉम’ द्वारा पोस्ट एक ऑनलाइन वीडियो में विमान के पिछले हिस्से में आग लगा नजर आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा मंत्री गुस्तावो माटा ने कहा कि बुरी तरह से जले शवों की संख्या और पहचान की पुष्टि के लिए शवों का परीक्षण कराने की आवश्यकता होगी।
विमानन सुरक्षा नेटवर्क वेबसाइट ने कहा कि यह विमान सिंगल इंजन वाला सेसना 208बी ग्रैंड कैरवेन था।
यह नेचर एयर के स्मामित्व वाला विमान था।