प्रीमियर लीग में पैलेस ने सिटी से खेला ड्रॉ
लंदन, 1 जनवरी (आईएएनएस)| क्रिस्टल पैलेस ने इंग्लिश प्रीमीयर लीग में मैनचेस्टर सिटी के 18 मैचों से चले आ रहे विजयरथ को रोकते हुए गोल रहित ड्रॉ खेला। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पैलेस ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सिटी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन चौथे मिनट में बर्नाडरे सिल्वा ने गोल करने का मौका गंवा दिया।
मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा पैलेस ने सिटी के डिफेंस को भेदना शुरू कर दिया। चोट के कारण स्टार खिलाड़ी गेब्रियल जीसस और केविन डी ब्रुने के बाहर जाने से सिटी की मुश्किलें और बढ़ गई।
दूसरे हाफ में भी पैलेस ने सिटी पर दवाब बनाए रखा। मिडफील्डर मिलिवोजेविकने पैलेस की तरफ से पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के दौरान किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा पिच कवर (12.69 किलोमीटर) किया।
हालांकि, मिलिवोजेविकने 92वें मनिट में पेनल्टी पर गोल करने के अवसर को गंवाकर पैलेस की जीत टाल दी।