अन्तर्राष्ट्रीय
कोस्टारिका : विमान दुर्घटना में 12 की मौत
सैन जोस, 1 जनवरी (आईएएनएस)| कोस्टारिका के गयानाकास्ट प्रांत के एक पहाड़ी क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। समाचारपत्र ला नेसन ने सुरक्षा मंत्री गुस्तावो माटा के हवाले से बताया, दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि विमान में 10 यात्री और दो पायलट सवार थे। नैंदायुरे के केंटन के बेजुको में स्थानीय दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे।
नेचर एयर द्वारा संचालित सेसना 208बी नैंदायुरे के पुंता इसलिता रिजॉर्ट से रवाना होकर राजधानी सैन जोस जा रहा था।
न्यायिक जांच एजेंसी (ओआईजे) के अंतरिम उपनिदेशक माइकल सोतो ने ला नेसन समाचारपत्र को बताया कि वह घटनास्थल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
सोते ने कहा, फिलहाल हम उस क्षेत्र की यात्रा के लिए एक विशेष समूह को तैयार कर रहे हैं।