जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में युवक घायल
श्रीनगर, 1 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया।
सुरक्षा बलों ने द्रुबगम गांव की घेराबंदी की थी, जहां रविवार को मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादी मंजूर अहमद बाबा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी।
लेथपोरा इलाके के केंद्रीय रिजर्व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गोलीबारी के दौरान बाबा व एक अन्य आतंकवादी फरदीन अहमद खांडे को मारा गया था।
प्रदर्शनकारियों ने घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
त्राल इलाके के नाजनीनपोरा गांव में खांडे के जनाजे में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
अधिकारियों के प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया।