खेल

पीबीएल-3 : मारिन ने दिखाया दमखम, कराई हैदराबाद की वापसी

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सीजन में शानदार जीत के साथ रविवार को हैदराबाद हंटर्स की दिल्ली डैशर्स के खिलाफ वापसी करा दी। सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले साल के अपने अंतिम मैच में स्पेनिश दिग्गज मारिन ने दिल्ली की तरफ से कोर्ट पर उतरीं विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को आसान मुकाबले में सीधे गेमों में 15-10, 15-12 से मात दी।

कप्तान मारिन की इस जीत से ट्रम्प मैच हारकर नकारात्मक अंकों में पहुंचने वाली हैदराबाद को राहत की सांस मिली और उसने स्कोर 2-0 कर लिया।

इस मैच से पहले, दिल्ली के वोंग विंग की विसेंट ने हैदराबाद की तरफ से कोर्ट पर उतरे दक्षिण कोरिया के ली ह्यून इल को मात देते हुए हैदराबाद को नकारात्मक अंक दिया। यह हैदराबाद का ट्रम्प मैच था।

गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रम्प मैच होता है। अगर टीम अपना ट्रम्प मैच जीत जाती है तो उसे दो अंक मिलते हैं वहीं हारने पर नकारात्मक अंक मिलता है।

मारिन को इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला जीतने में खासी परेशानी नहीं हुई। पहले गेम में मारिन ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। मारिन एक समय 4-6 से पीछे थीं लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने गेम अपने नाम कर दिया। ब्रेक तक वह 6-8 से पीछे थीं। यहां से उन्होंने जबरदस्त वापसी की और आखिरी में लगातार पांच अंक लेकर 15-10 से मैच जीत लिया।

दूसरे गेम में सिर्फ मारिन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 4-2 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की और फिर 8-3 की बढ़त ले ली। सुंग ने हालांकि वापसी की कोशिश की लेकिन मारिन ने बढ़त को बनाए रखा और गेम 15-12 से अपने नाम करते हुए मैच अपने नाम किया। सुंग और मारिन के बीच यह नौवां मुकाबला था। आठ बार मारिन ने बाजी मारी है। मारिन का यह नौवां पीबीएल मैच था। वह छह बार विजयी रही हैं।

इससे पहले, पुरुष एकल मैच में विसेंट ने हैदराबाद के ट्रम्प खिलाड़ी ली को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 13-15, 15-11, 15-4 से मात दी। पहला गेम जीतने में ली को थोड़ी परेशानी हुई।

दूसरे गेम में वह पूरी तरह से पीछे हो गए। विसेंट ने शुरुआत से ही ली पर दबाव बनाए रखा और 3-1 से बढ़त ले ली। ब्रेक तक विसेंट 8-5 से आगे थे, लेकिन ली ने ब्रेक के बाद 10-10 से बराबरी कर ली। हालांकि विसेंट ने हार नहीं मानी और यह गेम 15-11 से अपने नाम किया।

तीसरा गेम पूरी तरह से विसेंट के नाम रहा जहां उन्होंने 15-4 गेम जीतने के साथ मैच जीतते हुए अपनी टीम को अंक दिलाए और हैदराबाद को नकारात्मक संख्या में पहुंचने के लिए मजबूर किया।

दिल्ली ने मैच की विजयी शुरुआत की थी और उसकी पुरुष युगल की व्लादीमिर इवानोव और इवान सोजोनोव की जोड़ी ने हैदराबाज की मार्किस किडो और यू योन सियोंग की जोड़ी को 15-9, 15-11 से मात दे विजयी शुरुआत दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close