शी ने 2018 चीन में आर्थिक सुधार जारी रखने का लिया संकल्प
बीजिंग, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को संकल्प लिया कि वह 2018 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की प्रमुखता बनाये रखेंगे और घरेलू स्तर पर आर्थिक सुधार को जारी रखेंगे। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक साल के अंत में एक टेलीविजन संदेश में शी जिनपिंग ने चीन का उल्लेख आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नत, एक ऐसे देश जिसके पास अच्छे वैश्विक नागरिक हैं और एक ऐसे देश के रूप में किया जो लोगों की समस्याओं को हल करने की इच्छा रखता है।
उन्होंने कहा, चीन संयुक्त राष्ट्र के प्राधिकार व प्रतिष्ठा की मजबूती के साथ हिफाजत करेगा और सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगा।
शी ने कहा कि एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति का अभिप्राय यह है कि चीन को स्पष्ट बोलना चाहिए और विश्व शांति व अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष करेगा और 2018 में अपनी आर्थिक सुधार प्रक्रिया को जारी रखेगा।
चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि 2020 तक चीन ऐतिहासिक तरक्की हासिल करते हुए अपनी पूरी आबादी को अत्यंत गरीबी से निकाल लेगा।