बंगाल में 6.5 लाख नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार
कोलकाता, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 6.5 लाख रुपये मूल्य के नकली नोटों के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मालदा जिला मुख्यालय से बीएसएफ के एक दस्ते ने कलियाचक और बालियाडांगा क्रासिंग पर घात लगाकर रविवार की सुबह दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ऐनुल हक (39) और रेणु मंडल (40) एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। सुबह तड़के 5.45 बजे उन्हें काबू किया गया। उनके पास से दो हजार मूल्य के 325 नकली नोट बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर और जब्त नकली नोट मालदा के कलियाचक थाने को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए।
वर्ष 2017 में बीएसएफ ने बंगाल के दक्षिणी सीमा क्षेत्र में 62.38 लाख मूल्य के नकली नोट जब्त करने के साथ-साथ इस कारोबार में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया।