बेदी ने सिंधु को कोहली से अव्वल बता दिया
भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का नाम आजकल बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। क्रिकेट के फलक पर कोहली का सिक्का चलता दिख रहा है।
दरअसल कोहली ने बेहद कम समय क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन के कई रिकॉर्डो को चुनौती दे डाली है लेकिन अन्य खेलों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने खेलों में कोहली से आगे निकलते दिख रहे हैं।
पीवी सिंधु एक ऐसा नाम है जो शायद विराट को शोहरत के मामले में कड़ी टक्कर देता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी पीवी सिंधु की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने देश का मान बढ़ा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु तक पहुंचने में कोहली को अभी कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
हालांकि सोशल मीडिया पर बेदी की बातों का लोगों पर कुछ खास असर नहीं होता दिख रहा है। कुछ लोग मानते हैं कि दो-दो अलग-अलग खेलों की तुलना ठीक नहीं है। हां यह बात सत्य है कि पीवी सिंधु ने बैडमिंटन की दुनिया में बहुत नाम कमाया है।
उनका प्रदर्शन इस बात का गवाह भी है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कोहली ने भी कुछ कम नहीं नाम कमाया है। उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
क्रिकेट की दुनिया में कोहली का डंका बजता दिख रहा है। उधर कोहली की भी बेदी ने जमकर तारीफ की है लेकिन उन्होंने कहा कि विराट की असली परीक्षा होना अभी बाकी है।
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की असली परीक्षा होगी। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। ऐसे में दुनिया की पुरी नजर भारतीय टीम पर लगी हुई है।