जम्मू एवं कश्मीर : सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद
श्रीनगर, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक प्रशिक्षण शिविर पर आधी रात के बाद हमला कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 185वें बटालयिन के प्रशिक्षण शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
हथियारों से पूरी तरह से लैस आतंकवादियों ने शनिवार देर रात 2.10 बजे के आसपास ग्रेनेड फेंकें और गोलीबारी करते हुए शिविर में घुस गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक सीआरपीएफ जवान ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य घयाल जवानों का श्रीनगर के एक बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने शिविर की चारों से घेराबंदी कर ली है।
शिविर के अंदर दो आतंकवादी हैं और सीआरपीएफ जवानों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सुविधा को निलंबित कर दिया है।