ईरान ने देश के आतंरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप की निंदा की
तेहरान, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान ने शनिवार को देश के आतंरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप की निंदा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप वाले और ईरान के कुछ शहरों में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के प्रति समर्थन वाले बयान अवसरवादिता और कपट के सूचक हैं।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंधन और ब्रेड समेत बुनियादी जरूरत की चीजों की कीमतें बढ़ाने के सरकार के संभावित कदम को लेकर शुक्रवार को ईरान के कुछ प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
प्रेस टीवी के मुताबिक, कासेमी ने कहा, महान देश ईरान अपने कुछ शहरों में जुटी भीड़ के प्रति अमेरिकी अधिकारियों के अवसरवादी और कपटपूर्ण समर्थन को और कुछ नहीं, बल्कि अमेरिकी प्रशासन का कपट और पाखंड करार देता है।
ट्रंप ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर आर्थिक स्थिति के खिलाफ ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा था, ईरान सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी समेत अपने देश की जनता के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। दुनिया देख रही है!