छग : 5987 ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी
रायपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में शनिवार को भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच समझौते के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता और केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में हस्ताक्षर हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज डिजिटल क्रांति के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। इस परियोजना के जरिए गांवों और शहरों के बीच डिजिटल दूरी कम करने के लिए छत्तीसगढ़ के 85 विकासखंडों की 5987 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।
एमओयू पर केंद्र सरकार की ओर से भारत नेट परियोजना से संबंधित यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के प्रशासक संजय सिंह और राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव संजय शुक्ला ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।