राष्ट्रीय

छग : फेंचाइजी के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर में सौ करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी कोरियर कंपनी की फ्रें चाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये लिया करता और रकम मिलने के बाद फरार हो जाता।

पुरानी बस्ती की सीएसपी कृष्णा पटेल ने शुक्रवार देर रात खुलासा किया कि आरोपी विशाल मोदी को राजधानी के राजातालाब इलाके में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। वह कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 1 लाख 82 हजार रुपये नगद, 2 लैपटॉप, 7 मोबाइल सेट, 2 पासबुक, 11 चेकबुक (अलग-अलग बैंकों की), 3 पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी जिन भी राज्यों में जाता, अपना नाम और ठिकाना बदलता रहता था।

सीएसपी ने कहा कि राजेंद्र नगर थाने में 14 जुलाई को अशोक कुमार चतुर्वेदी ने विशाल मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी विशाल ने अशोक से संपर्क किया था और उसे सिटी ऐक्सप्रेस के नाम से एसआरआरएम कोरियर एंड कार्गो सर्विस कंपनी की फ्रें चाइजी देने का झांसा दिया था। आरोपी ने उससे 90 लाख रुपये एडवांस लिए थे। इसके बाद कंपनी बंद कर भाग गया था।

कृष्णा पटेल ने बताया कि मामले की पतासाजी के लिए पुलिस ने टीम बनाई और अन्य राज्यों में भी संपर्क किया था। राजधानी पुलिस को इन्हीं राज्यों से सूचना मिली कि वह रायपुर आया है और यहां किसी होटल में ठहरा है। पुलिस ने राजधानी की होटलों को खंगालना शुरू किया और अंत में इसे राजातालाब इलाके की एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

सीएसपी ने कहा कि आरोपी गुरुवार को होटल में पहुंचा था, जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह देश के अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। देशभर में ठगी की कुल रकम सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। फिलहाल आरोपी को दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close