छग : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 6 वाहन फूंके
रायपुर/दंतेवाड़ा, 30 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिले में लगातार चल रहे विकास कार्यो के विरोध में नक्सलियों का आतंक जारी है। नक्सलियों ने शनिवार को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टरों, एक जेसीबी, एक बाइब्रो और दो ट्रकों को आग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल ने शनिवार को कहा, जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से करीब 25 किलोमीटर दूर तोयलंका में पीएमजीएसवाययोजना अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। देर शाम दर्जनभर हथियारबंद नक्सली मौके पर आ धमके। नक्सलियों की एक टुकड़ी ने निर्माण स्थल को घेर कर मजदूरों से सड़क निर्माण का काम बंद करवा दिया।
बघेल ने कहा कि वहीं दूसरी टुकड़ी ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टरों में से डीजल निकालकर ट्रैक्टरों में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद जाते हुए नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण कार्यो से दूर रहने की चेतावनी दी।