राष्ट्रीय

मोदी वीडियो क्रांफ्रेंस के जरिए 2 कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 दिसंबर और एक जनवरी को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे। इनमें से एक कार्यक्रम केरल के वरकाला में 85वां शिवगिरी तीर्थ समारोह और दूसरा कार्यक्रम कोलकाता में प्रोफेसर एस.एन. बोस की 125वीं जयंती समारोह है। शिवगिरी भारत के महान संत और सामाजिक सुधारक श्री नारायण गुरु का पवित्र स्थान है। केरल के वरकाला में 85वें शिवगिरी तीर्थ समारोह को मोदी रविवार को संबोधित करेंगे।

मोदी सोमवार को एस.एन. बोस की 125वीं जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रोफेसर सत्येन्द्र नाथ बोस भारतीय भौतिक-शास्त्री थे। वे परिमाण तकनीक पर अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं। वे बोस-आइन्स्टाइन सांख्यिकी के जनक रहे। सत्येन्द्र नाथ बोस ने ही छोटे से छोटे कणों की अवधारणा को माना था और इसी आधार पर प्रोफेसर बोस के बाद इन्हें बोसोन्स का नाम दिया गया।

बोस का जन्म एक जनवरी, 1894 को कोलकाता में हुआ था और उनका निधन चार फरवरी, 1974 को हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close