उप्र : हमीरपुर में आवारा पशुओं को लेकर किसानों में झड़प, 12 घायल
हमीरपुर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में आवारा मवेशियों को लेकर शुक्रवार को हमीरपुर जिले के जरिया थाने के दो गांवों के किसानों में खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में 12 किसान जख्मी हो गए और प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए गांवों में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) व पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रजनीश उपाध्याय ने शनिवार को बताया, थाने के छिबौली और मगरौल गांव के किसानों में आवारा मवेशियों के हांकने को लेकर शुक्रवार को तीखी झड़प हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कुछ अराजक तत्वों ने हवाई फायरिंग भी की। इस घटना में 12 किसान जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया, दोनों गांवों के 34 किसानों के खिलाफ एक-दूसरे पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर आठ किसानों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तनाव को देखते हुए गांवों में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड में आवारा मवेशी (गौवंश) खेतों में खड़ी फसल को चट कर रहे हैं, फसल के बचाव में किसान रतजगा भी कर रहे हैं। शुक्रवार को छिबौली गांव के किसान अपने गांव के आवारा गौवंश मगरौल गांव की तरफ हांक दिए थे, इसी को लेकर दोनों गांवों के किसानों के बीच खूनी झड़प हुई थी। योगी सरकार की गौशाला निर्माण योजना अब तक परवान नहीं चढ़ पाई है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।