हाफिज सईद से मिले फिलिस्तीन के राजदूत, भारत ने आपत्ति जताई
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में मौजूद फिलिस्तीन के राजदूत ने 2008 मंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और जमाद उद दावा प्रमुख हाफिज सईद के साथ मंच साझा किया, जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार की शाम कहा, हमने इस मामले की रिपोर्ट देखी है। हम इस मामले को नई दिल्ली में मौजूद फिलिस्तीन के राजदूत और अधिकारियों के समक्ष उठाया है।
पाकिस्तान में मौजूद फिलिस्तीन के राजदूत वालीद अबू अली ने शुक्रवार को आतंकवादी संगठन जमाद उद दावा प्रमुख हाफिद सईज के साथ एक समारोह में मंच साझा किया था। इस समारोह का आयोजन जमाद उद दावा से संबंधित दक्षिणपंथी समूह दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने किया था।
पाकिस्तानी अखबार द नेशन डेली की खबर के मुताबिक, दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की रावलपिंडी में स्थित केंद्रीय नेतृत्व ने कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
रिपोर्ट में अली के हवाले से बताया गया, फिलिस्तीन के पास पाकिस्तान का समर्थन होने से हम अकेला महसूस नहीं कर रहे हैं।