युवाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : ट्रंप
वाशिंगटन, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए वित्तीय सहायता नहीं देने पर बिना पुख्ता दस्तावेज के रहने वाले हजारों युवाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, डोमोक्रेट नेताओं को बताया गया है और वे अच्छी तरह समझते हैं कि दक्षिणी सीमा पर बेहद जरूरी दीवार के बिना और भयावह सिलसिलेवार प्रवासन व आप्रवासन की हास्यास्पद लॉटरी प्रणाली आदि का अंत किए बिना डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, हमें किसी भी कीमत पर अपने देश की सुरक्षा करनी चाहिए।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की घोषणा इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न करती है कि कैसे डेमोक्रेट और रिपिब्लकन नेता डीएसीए प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए साथ आएंगे, जिसके अंतर्गत करीब 80,000 लोग शामिल हैं, जो निर्वासन के जरिए बचपन में अवैध रूप से अमेरिका आए थे, क्योंकि ऐसी संभावना नहीं है कि डेमोक्रेट डीएसीए की सुरक्षा के बदले ट्रंप के सीमा पर दीवार बनाने के प्रस्ताव के लिए पर्याप्त धन देने के मसले पर सहमत होंगे।
सदन की अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रयू हैमिल ने शुक्रवार देर शाम ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डेमोक्रेट प्रेस के जरिए बातचीत नहीं करने जा रहे हैं और बुधवार (तीन जनवरी) को होने वाली एक गंभीर वार्ता का इंतजार कर रहे हैं।
तीन जनवरी को होने वाली वार्ता में पेलोसी, सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर, सदन के स्पीकर पॉल रायन, सीनेट के बहुसंख्यक नेता मिच मैककोनेल और व्हाइट हाउस के स्टाफ प्रमुख जॉन केली शामिल होंगे।