Uncategorized

एप्पल ने लंबे रेंज के वायरलेस चार्जिग का पेटेंट दाखिल किया : रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| एप्पल ने अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में एक पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि एप्पल ने वायरलेस चार्जिग ट्रांसफर का इस तरह से प्रयोग किया है कि सबसे पहले आईफोन चार्ज होगा, उसके बाद एप्पल वॉच चार्ज होगा और अंत में आईपैड चार्ज होगा। रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) आधारित लंबी रेंज के वायरलेस चार्जिग वॉयरलेस पॉवर डेवलपर की तर्ज पर है, जिसे वॉयरलेस चार्जिग प्रौद्योगिकी के लिए हाल ही में अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने ग्राहक सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रदान किया है।

इस दौरान, एप्पल ने एक फोल्डेबल डिवाइस के नवंबर की शुरुआत में पेटेंट आवेदन दाखिल किया था, जिसे किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है।

अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में कहा गया, एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसका कुछ हिस्सा लचीला होगा, जो डिवाइस को मोड़ने में सक्षम बनाएगा। इसके लचीले डिस्प्ले में मुड़ने वाला क्षेत्र होगा, जो इस डिवाइस के डिस्प्ले को मुड़ने में सक्षम बनाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close