‘टाइगर जिंदा है’ में पीएम मोदी का है ख़ास रोल, क्या नोटिस किया आपने
नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है, लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के सहारे सलमान एक बार फिर पुरानी लय में दिख रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। टाइगर जिंदा है 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।
इस फिल्म को लेकर एक रोचक खुलासा भी सामने आया है। दरअसल इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खास कनेक्शन है। ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के अनुसार, ‘यदि दर्शकों ने ध्यान दिया हो तो उसमें तो फिल्म में मिशन के दौरान परेश रावल टाइगर (सलमान खान) से पूछते हैं ‘पीएम साहब’ को मिशन की खबर है न? यानी यहां पर पीएम मोदी के बारे में कहा जा रहा है।
यह डायलॉग अब्बास ने इसलिए रखा क्योंकि वे पीएम का आभार व्यक्त करना चाहते थे। गौतलब हो कि पीएम मोदी की इराक में बंदी बनाई गईं भारतीय नर्सों को छुड़ाने में अहम भूमिका थी। निर्देशक अली अब्बास ने बताया कि बाद में इस डायलॉग को सेंसर के कहने पर हटा दिया गया।
इस मामले पर अली अब्बास का कहना था कि, चूकि पूरी फिल्म काल्पनिक है इसलिए सेंसर बोर्ड ने डायलॉग बदलकर ‘पीएम साहब’ करने को कहा। कुल मिलाकर इस फिल्म ने बॉलीवुड में खूब सुर्खियां मिल रही है। फिल्म को देखने के लिए हॉल में लम्बी कतार देखी जा सकती है।