अन्तर्राष्ट्रीय
आईएस ने मिस्र चर्च हमले की जिम्मेदारी ली
काहिरा, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मिस्र में एक चर्च के बाहर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी।
‘एफे’ ने आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक के हवाले से बताया कि आईएस से संबंधित एक टीम ने दक्षिणी काहिरा के हेलवान जिले में स्थित मार मीना चर्च पर हमला किया।
मिस्र के गृह मंत्रालय ने कहा कि चर्च में गोलीबारी को मोटर साइकिल पर सवार अकेले हमलावर ने अंजाम दिया।
मंत्रालय के अनुसार, चर्च को निशाना बनाने से पहले हमलावर ने पास स्थित एक दुकान में दो लोगों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
मंत्रालय ने बताया, आतंकवादी सुरक्षा घेरे को पार कर चर्च के पास करीब से विस्फोट करना चाहता था ताकि अधिक संख्या में लोगों की मौत हो।