सुकेर बने क्रोएशियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष
जागरेब, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| क्रोएशिया फुटबाल जगत के दिग्गज डेवोर सुकेर को एक बार फिर देश के फुटबाल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। क्रोएशिया फुटबाल संघ (सीएफएफ) चुनाव विधानसभा में सुकेर को चार साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 49 वर्षीय सुकेर जुलाई, 2012 से ही सीएफएफ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हैं। वह दूसरे अध्यक्ष हैं, जिन्होंने लंबे समय तक सीएफएफ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है।
इससे पहले, व्लाटको मार्कोविक ने 1988 से 2012 तक सीएफएफ के अध्यक्ष पद कार्यभार संभाला था।
अध्यक्ष बनने के बाद सुकेर ने अपने एक बयान में कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि फुटबाल में नियमितता का मतलब हम जानते हैं। एक फुटबाल खिलाड़ी होने के नाते मैं एक टीम के रूप में कार्य करने के महत्व को जानता हूं।
रियल मेड्रिड और सेविला के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, राष्ट्रीय टीम ने रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है और हम इस साल को और अपने पिछले तीन वर्षो को क्रोएशिया फुटबाल जगत में एक सफल समय के रूप में देख सकते हैं।
सुकेर ने क्रोएशिया के लिए एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर के दौरान 69 मैचों में 45 गोल दागे।