केलिफोर्निया में गोलीबारी, 2 मरे
लॉस एंजिलस, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के केलिफोर्निया के लॉन्ग बीच शहर में स्थित एक कार्यस्थल पर हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मरने वालों में हमलावर भी शामिल है।
लॉस एंजेलिस टाइम्स के अनुसार, लौंग बीच पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि बिक्सबी नॉल्स इलाके के आसपास बड़े स्तर पर गोलीबारी होने की खबर मिलने के बाद वह उस इलाके में गए।
अधिकारियों ने कहा कि हमलावर की भी मौके पर ही मौत हो गई।
लॉन्ग बीच सिटी काउंसिलमैन अल ऑस्टिन ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि हमलावर ने पहले एक व्यक्ति को और फिर खुद को गोली मार ली।
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलीबारी एक इमारत में हुई जिसमें एक कानूनी कार्यालय है।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वाली जॉय विल्सन ने अपने घर के बाहर पुलिस सायरन की आवाज सुनी। बाहर निकलकर उन्होंने देखा कि करीब दो दर्जन लोग सैन एंटोनियो ड्राइव पर भाग रहे हैं, ऐसा लग रहा था कि वह इलाके से दूर जाने की कोशिश कर रहे थे।
विल्सन ने कहा, वे निश्चित रूप से डरे हुए थे।