कैसे पकड़े किसी के झूठ को…..
एजेंसी/ आजकल झूठ बोलना बहुत आम हो गया है. लोग अक्सर गलत काम कर झूठ बोल दिया करते है. कई इस झूठ को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते है. यदि आप भी लोगो के झूठ के शिकार बन जाते है तो फिक्र मत करिए आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप किसी का झूठ पकड़ सकते है.
1. झूठ बोलने वाले कभी भी आँखों में आँखे डाल कर बात नहीं करते. वह जूठ बोलते वक़्त आँखें चुराते है.
2. यदि आपको शक हो जाए कि सामने वाला आप से झूठ बोल रहा है तो उस से सवाल पूछे. अक्सर झूठ बोलने वाला सवालों का जवाब देते समय नर्वस हो जाता है.
3. यदि वे जरूरत से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में आपने कुछ पूछा भी नहीं है तो समझ लो वो इंसान झूठा है.
4. अक्सर झूठ बोलने वाले आपको विषय से भटकाने के लिए बात बदल कर फ़ालतू बाते करने लगते है.
5. झूठ बोलने वाले बात करते करते नाक कान खुजाते है.
6. यदि आप झूठ बोलने वालों पर उंगली उठाते है तो वह डिफेंसिव हो जाते है.