राजस्थान में पर्यटकों की आमद में तेज इजाफा
जयपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| अगर आप नया साल राजस्थान में मनाना चाहते हैं और अभी तक किसी होटल में आपने कमरा बुक नहीं कराया है तो हो सकता है कि बाद में आपको कोई कमरा खाली ही न मिले या फिर बेहद ऊंची कीमत पर मिले, क्योंकि राज्य में क्रिसमस के बाद से ही पर्यटकों की आमद में काफी तेज वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें घरेलू पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक है।
राजस्थान के होटल लगभग पूरी तरह से भर चुके हैं और वहां के स्मारकों पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है।
जयपुर के एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक करन सिंह ने आईएएनएस को बताया, जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, पुष्कर और जोधपुर जैसे शहरों में पर्यटकों के आगमन में काफी तेजी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, पर्यटकों की आमद 25 दिसंबर से शुरू हुई है और 6 जनवरी तक जारी रहने की उम्मीद है।
गाइड राजेंद्र सिंह ने बताया, जयपुर को देखें तो क्रिसमस पर कुल 15,720 पर्यटकों ने अंबेर किला का दौरा किया था, जिसमें से 14,222 घरेलू पर्यटक थे।
उन्होंने कहा, इसी तरह बुधवार को 12,000 पर्यटकों ने अंबेर किला का दौरा किया, जिसमें से 10,700 घरेलू पर्यटक थे और 1760 विदेशी पर्यटक थे।
जयपुर के एक पांच सितारा होटल के महाप्रबंधक आर.एस. राठौर ने बताया, लगभग सभी होटल 95 फीसदी से ज्यादा बुक हो चुके हैं और ज्यादातर घरेलू पर्यटक आ रहे हैं। इस साल ज्यादातर होटलों की बुकिंग पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों ने कराई है, जिसमें गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश प्रमुख हैं।
यहां एक ट्रैवल एजेंसी के प्रबंधक अनिल पुरोहित ने बताया, होटल में कमरा मिलना कठिन है। इस दौरान छूट को तो भूल ही जाइए।
उन्होंने कहा कि दिसबंर से पहले होटल छूट दे रहे थे, लेकिन अब कोई नहीं दे रहा।
जयपुर में स्मारकों और वाल्ड सिटी क्षेत्र में पार्किं ग स्पेस मिलना मुश्किल हो गया है।
पर्यटन उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, वसुंधरा राजे सरकार द्वारा चलाए गए आक्रामक प्रचार अभियान से पर्यटकों को लुभाने में कामयाबी मिली है। राज्य में रेल, वायु और सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी के साथ शांत माहौल और शॉपिंग के ढेर सारे मौके पर्यटकों को लुभा रहे हैं।
साल 2016 में राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा विदेशी और 4 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक आए थे। इस साल सितंबर तक राज्य में 3.5 करोड़ घरेलू और 10 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक आ चुके हैं।