रूस को अमेरिका के साथ हस्तक्षेप-रहित समझौता होने की उम्मीद
मॉस्को, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| रूस ने अमेरिका के साथ एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप-रहित समझौता होने की उम्मीद जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखरोवा ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने रूस में कार्यरत अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन को इस तरह के प्रस्ताव के साथ पिछले गुरुवार को अपने स्वयं के हित के लिए रूस के विकास को प्रभावित करने के मद्देनजर वाशिंगटन की आंकाक्षाओं के बीच एक ज्ञापन सौंपा।
जाखरोवा ने कहा, यह चुनावी और अन्य आंतरिक राजनीतिक प्रक्रियाओं में आपसी हस्तक्षेप-रहित पत्र या अन्य प्रकार की गारंटी की पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा, यह अमेरिकी पक्ष के जवाब पर निर्भर है।
जाखरोवा ने कहा कि रूस 1990 के दशक से अमेरिका के साथ यह समझौता करने का प्रस्ताव देता रहा है, लेकिन वह (अमेरिका) इसे लगातार ठुकराता रहा है।
अमेरिका 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस पर दखल देने का आरोप लगाता रहा है, जबकि वह (रूस ) इस आरोप को नकारता आया है।