सीपीईसी में बाधा डालने के भारत के मंसूबे को नाकाम किया जाएगा : पाकिस्तानी मंत्री
इस्लामाबाद, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के गृह मंत्री अहसान इकबाल ने आरोप लगाया है कि महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के खिलाफ भारत ‘साजिश’ कर रहा है और इसे नाकाम कर दिया जाएगा। ‘डॉन’ की रिपोर्ट की मुताबिक, इकबाल ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि भारत इस तरह की साजिशों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन उन्होंने सीपीईसी परियोजना के सफल होने की उम्मीद जताई।
इकबाल की यह टिप्पणी चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मंगलवार की टिप्पणी के बाद आई है। वांग ने अपनी कहा था कि चीन व पाकिस्तान चाहते हैं कि अफगानिस्तान सीपीईसी में शामिल हो।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान अरबों डॉलर के इस कॉरिडोर में शामिल होने का इच्छुक है। यह कॉरिडोर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।
चीन ने कहा कि अफगानिस्तान के शामिल होने की इच्छा से भारत को चिंता नहीं करनी चाहिए। साथ ही अपनी बेल्ट एंड रोड पहल में ‘बाधा डालने’ के खिलाफ चेतावनी भी दी।