निरसन व संशोधन विधेयक 2017 राज्यसभा में पारित
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| राज्यसभा में गुरुवार को दो अहम विधेयक पास हुए, जिसके तहत दो सौ से ज्यादा कानूनों को निरस्त करने व उनमें संशोधन करने का रास्ता साफ हो गया है। ये विधेयक हैं- निरसन व संशोधन विधेयक 2017 और निरसन व संशोधन (द्वितीय) विधेयक-2017। दोनों विधेयकों लोकसभा में पहले ही पारित हो चुके हैं।
निरसन व संशोधन विधेयक-2017 में 104 कानूनों पूरी तरह या आंशिक रूप से संशोधित करके एक कानून बनाने का प्रावधान है। इसके अलावा तीन कानून में सूक्ष्म संशोधन करने की भी व्यवस्था है।
इसी प्रकार, निरसन व संशोधन (द्वितीय) विधेयक-2017 में 131 कानूनों को निरस्त करने का प्रावधान है। इनमें से 38 कानूनों में संशोधन की जरूरत है, जहां किए गए परिवर्तन पहले ही मुख्य कानून में शामिल किए जा चुके हैं।
इस विधेयक के जरिये आजादी से पहले भारत के गवर्नर जनरल द्वारा घोषित नौ अध्यादेशों को भी निरस्त किया जाएगा।