राष्ट्रीय

गडकरी ने की एकल-इंजन सीप्लेन के लिए नियामक व्यवस्था की मांग

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से ेएकल-इंजन सीप्लेन के लिए सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर नियामक व्यवस्था तैयार करने की मांग की। अब तक, भारत में नियामक व्यवस्था अधिसूचित वाणिज्यिक परिचालनों के लिए जुड़वा-इंजन वाले सीप्लेन्स का उपयोग करने की अनुमति देती है।

वैश्विक स्तर पर, अधिसूचित वाणिज्यिक परिचालनों के लिए एकल-इंजन वाले सीप्लेन को अनुमति देने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, ऐसी जानकारी मिली है कि यूरोपीय नियामक एकल-इंजन सीप्लेन के वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने के बारे में सक्रिय रूप से विचार कर रहा है। भारतीय नियामक भी एकल इंजन वाले विमान को लेकर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार कर एक नियामक व्यवस्था बनाने पर विचार कर रहा है।

सीप्लेन्स के वाणिज्यिक संचालन के लिए नियामक व्यवस्था, विमान और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होगी, जिसे वॉटरड्रोम्स कहा जाता है।

वॉटरड्रोम्स में कुछ बुनियादी ढांचे होंगे, जो जल आधारित होंगे, जिसमें स्कैनिंग और एक्स-रे मशीनें जैसी सुविधाएं होंगी।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के अभियान के आखिरी दिन एक एकल इंजन सीप्लेन में उड़ान भरी थी। जिसकी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह कहकर आलोचना की थी कि एकल-इंजन वाले विमान में उड़कर उन्होंने सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close