पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज
देहरादून। प्रदेश में मौसम नित नये रंग बदल रहा है। सोमवार को देहरादून में सुबह से ही आसमान पर हलके बादल रहे और धूप कम ही निकली, लेकिन दिन भर जबरदस्त उमस रही। देहरादून में दोपहर दो तक तापमान 33 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून में हलकी बारिश हो सकती है। उधर, चारधाम के कपाट खुलने तक मौसम मेहरबान बना रहा। केदारनाथ, गंगोत्री में मौसम सुहावना बना रहा, जबकि यमुनोत्री में बादल रहे। उत्तरकाशी व चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलकी फुहारें लगी रही। कुमाऊं के मैदानी इलाकों में गरमी से बुरा हाल रहा लेकिन पिथौरागढ़ के कई इलाकों में बारिश होने के समाचार हैं।
हर पांच किमी में बदल रहा मौसम
गौरतलब है कि विज्ञानियों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्वतीय इलाकों में मौसम हर पांच किलोमीटर पर बदल रहा है। इसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं, वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, आदि इलाकों में बादल फटने की मुख्य वजह भी ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है। उनका कहना है कि बारिश अब एक सप्ताह में ही उतनी मात्रा में हो रही है जितनी कि पहले एक माह में होती थी। इसके कारण ही बादल फटने व बाढ़ की आशंका बनी रहती है। यही कारण है कि हाल में पिथौरागढ़ व चमोली में गत दिनों बादल फटने की घटना हुई। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अब अगले सप्ताह भर बारिश जारी रहेगी, लेकिन उसकी मात्रा घट-बढ़ सकती है। इस मूसलाधार बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया।
गत दिन हुई बारिश के कारण गंगोलीहाट-पिथौरागढ़ रोड पर पनार के पास मलबा आने से सुबह दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इसके अलावा बाराकोट विकासखंड के बैड़ाओड़ ग्राम पंचायत के सेरी तोक में तेज बारिश और अतिवृष्टि से आए मलबे से भारी नुकसान हुआ है।
हरिद्वार में हुई बारिश
सोमवार को जहां देहरादून में बारिश के आसार तो बने, लेकिन बारिश नहीं हुई वहीं हरिद्वार के कुछ इलाकों में हलकी बारिश हुई। यह बारिश हरिद्वार से चीला तक रही, लेकिन दून की ओर बारिश नहीं पहुंची। इसके बावजूद हरिद्वार में भीषण गर्मी का प्रकोप है। मसूरी में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।