इंडोनेशिया फीफा विश्व कप क्वालीफायर आइसलैंड से खेलेगा दोस्ताना मैच
जकार्ता, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की फुटबाल टीमें अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप की क्वालीफायर टीम आइसलैंड के साथ दोस्ताना मैच खेलेंगी। इन मैचों की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जो 14 जनवरी तक योग्यकार्ता और जकार्ता में खेले जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये दोस्ताना मैच एशियाई खेलों और विश्व कप जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटो में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी के लिए खेले जा रहे हैं।
इंडोनेशिया फुटबाल संघ (पीएसएसआई) ने ट्विटर पर गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, इंडोनेशिया में आइसलैंड की टीमों का दौरा एक विरल पल है। उनके लिए इंडोनेशिया का यह पहला दौरा होगा।
पीएसएसआई ने कहा कि आइसलैंड के खिलाफ मैचों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। ये अगले साल अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों से पहले होगा।
अगले साल होने वाले एशियाई खेलों की मेजबानी इंडोनेशिया कर रहा है।
आइसलैंड की टीम इन दोस्ताना मैचों के लिए 22 सदस्यीय टीम के साथ इंडोनेशिया पहुंचेगी। इस टीम में 2016 यूरो कप के क्वालीफाइंग मैच में इंग्लैंड को हराने वाली टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम के मुख्य कोच हालग्रिमसन ने यह बात कही।