महाराष्ट्रीय कुश्ती के गुण सीखना चाहती हैं ट्यूनीशिया की स्टार आमरी
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| हाल ही में वीर मराठा टीम से जुड़ने वाली रियो ओलम्पिक खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की रेसलर मारवा आमरी ने कहा कि प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) से पहले वह महाराष्ट्रीय कुश्ती में पारंगत होना चाहती हैं। इस क्रम में ट्यूनीशिया की स्टार पहलवान मारवा ने महाराष्ट्र का अखाड़ा माने जाने वाले कोल्हापुर का दौरा करने और कुछ वरिष्ठ पहलवानों से मुलाकात करने और उनका आशीर्वाद लेने की इच्छा जताई है।
मारवा अपने पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से भी मिलना चाहती हैं।
अपने एक बयान में उन्होंने कहा, मैंने महाराष्ट्र में कुश्ती की परंपरा के बारे में काफी कुछ सुना है। मैंने महाराष्ट्र की संस्कृति के बारे में और भी सीखने का फैसला किया है और शाहरुख से मिलने का भी।
ट्यूनीशिया की स्टार पहलवान ने कहा, वीर मराठा मेरा गौरव है। शाहरुख मेरा प्यार और कोल्हापुर के बारे में और भी चीजें सीखना मेरा सपना।
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन रामचंद्र सारंग कोल्हापुर में अखाड़ा चलाते हैं। उन्होंने मारवा के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि वह कोल्हापुर के अन्य दिग्गजों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित काका पवार, पूर्व एशियाई चैम्पियन गनपत अदालकर, राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता दद्दु चोगले के साथ उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे।
भारत के पहले ओलम्पिक पदक विजेता कसाबा जाधव के बेटे रणजीत जाधव ने कहा, मारवा और उनकी पूरी टीम का कोल्हापुर में स्वागत है। हम हर खिलाड़ी का समर्थन करेंगे और टीम का भी, जो महाराष्ट्र का गौरव बनेगी। मैं उनकी सफलता की प्रार्थना करता हूं।