मारवा को महाराष्ट्र के दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रो-रेसलिंग लीग के इस संस्करण में ट्यूनीशिया की महिला पहलवान मारवा आमरी को वीर मराठा टीम का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा और उन्हें महाराष्ट्र के पहलवानों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। मारवा को महाराष्ट्र की टीम का समर्थन करते देख राज्य के कई दिग्गज पहलवान उन्हें उनके लक्ष्य में सफल होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसमें महाराष्ट्र का अखाड़ा कहे जाने वाले कोल्हापुर के पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता रामचंद्र सारंग ने कहा
है कि अगर महाराष्ट्र की मिट्टी को कोई नमन करना चाहता है और उसकी इज्जत बढ़ाना चाहता है, तो इसके लिए उसका स्वागत है।
सारंग ने कहा कि वह महाराष्ट्र के वरिष्ठ पहलवान गणपत आंदलकर (एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता), दादू चौगले (रजत पदक विजेता, राष्ट्रमंडल खेलों), ओलिम्पियन बंडा पाटिल, पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले और हिंद केसरी दीनानाथ सिंह, अंतरराष्ट्रीय पहलवान काका पवार और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता रघुनाथ पवार के साथ वीर मराठा की इस पूरी टीम का स्वागत करते हैं और उनके चैम्पियन बनने की मंगल कामना करते हैं।
उधर ओलिम्पिक के पहले पदक विजेता खाशाबा जाधव के पुत्र रंजीत जाधव ने कहा कि मारवा सहित पूरी वीर मराठा टीम का वह हार्दिक स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, दुनिया में जो भी खिलाड़ी या टीम महाराष्ट्र का नाम रोशन करती है, हम उसके साथ हैं और हम इस टीम के चैम्पियन बनने की ईश्वर से दुआ करते हैं।
रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता मारवा पेशे से शिक्षिका हैं और इसलिए, उन्होंने महाराष्ट्र की कुश्ती परम्परा के बारे में काफी कुछ पढ़ा है। उन्होंने महाराष्ट्र को समझने और शाहरुख से मिलने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, मराठा वीर मेरा सम्मान है और शाहरुख मेरा प्यार। कोल्हापुर के बारे में और जानना और टीम को चैम्पियन बनाना मेरा सपना है। पीडब्ल्यूएल सीजन-2 में भी मारवा इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय पहलवान याना रैटिगन के साथ शाहरुख से मिलने गई थी, लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वह मिल नहीं पाईं।
मारवा का कहना है कि इस बार पीडब्ल्यूएल में उनकी टीम काफी मजबूत है। टीम में जॉर्जी, लेवान और नतालिया के रूप में तीन अन्य नामी विदेशी चेहरे हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में रितु फोगाट से उनकी अच्छी दोस्ती है। इसके अलावा रितु मलिक, सरवन, अमित धनकड़ और प्रवीण राणा के साथ यह टीम काफी मजबूत लगती है। उन्हें विश्वास है कि पिछले साल उनकी टीम जीतते-जीतते रह गई थी, वह इस बार उस भरपाई को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी।