हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)|केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान पर दिए गए विवादास्पद बयान पर कांग्रेस के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सदस्यों ने मंत्री से सदन में माफी की मांग की, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
स्थगन के बाद राज्यसभा में कांग्रेस नेता राजीव गौडा ने मुद्दा उठाया लेकिन सभापति एम.वेंकैया नायडू ने इसे खारिज कर दिया।
हंगामे के बीच नायडू ने गौड़ा से कहा, प्रश्नकाल के दौरान कोई भी मुद्दा नहीं उठाया जाएगा।
कांग्रेस के सांसद हेगड़े के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास आ गए। उन्होंने कहा कि हेगड़े ने संविधान का उल्लंघन किया है और संविधान के प्रमुख निर्माताओं में से एक बी.आर अंबेडकर का अपमान किया है।
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल ने प्रदर्शन कर रहे सांसदों को समझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
गोयल ने कहा, सदन में कामकाज हो रहा है। आप सदन को क्यों बाधित कर रहे हैं?
हंगामे के बीच नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।