राजग में शामिल होने से नीतीश का राजनीतिक कद घटा : उदय नारायण
पटना, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का राजनीतिक कद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फिर से शामिल होने के बाद बौना हो गया है। चौधरी ने दावा किया है कि नीतीश के इस निर्णय का अब क्षेत्र में भी विरोध शुरू हो गया है।
जद (यू) के वरिष्ठ नेता चौधरी ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, राजग में शामिल होने से पहले नीतीश का राजनीतिक कद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़ा था लेकिन उन्होंने राजग में जाकर और प्रधानमंत्री से हाथ मिलाकर अपना राजनीतिक कद छोटा कर दिया। नीतीश का यह निर्णय आम जनता की भावनाओं और जनादेश के खिलाफ है।
चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ अब क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी बगावती तेवर अपना लिया है। उन्होंने दावा किया कि बुधवार को इमामगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में जद (यू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य बालेश्वर प्रसाद बिंद सहित गया जिले के कई प्रखंड अध्यक्षों ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।
उन्होंने कहा कि बैठक में इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, गया जिला के प्रवक्ता साजिद अहमद और ब्रजेश सिंह ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। इनके साथ करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चौधरी ने पार्टी लाइन के इत्तर जाकर कहा था कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में सत्ताधारी लोग लालू प्रसाद को जेल भेजने में शामिल हैं।
उदय नारायण चौधरी गया के इमांमगज विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे हैं और ज्यादातार जदयू कार्यकर्ता इनके समर्थक हैं।
इधर, जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने चौधरी के इन दावों को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं को पूर्व में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने माना कि चौधरी पार्टी की नीतियों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं परंतु पार्टी इसे बहुत तवज्जो नहीं देती।