रूस में विस्फोट, 10 घायल
सेंट पीटर्सबर्ग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीर्ट्सबर्ग में एक दुकान के भीतर हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए। स्पूतनिक समाचार एजेंसी ने आपात सेवाओं के हवाले से बताया कि दुकान में एक अज्ञात उपकरण में विस्फोट हो गया, जिसके बाद 50 लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, घटनास्थल पर मिले विस्फोटक में 200 ग्राम टीएनटी था।
यह विस्फोटक पेरेरेस्टोक सुपरमार्किट के भीतर रखा हुआ था।
रूस की जांच समिति की प्रवक्ता स्वेत्लाना पेट्रेन्को ने स्पूतनिक को बताया कि जांच से विस्फोट के कारण का पता चल जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के बाद पुलिस, बम निस्तारक विशेषज्ञ और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। विस्फोट की वजह से आग नहीं लगी और इमारत को भी नुकसान नहीं पहुंचा।
रूस की जांच समिति ने विस्फोट के बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी है।
शहर के उपगवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।