राष्ट्रीय

लोकसभा ने जीएसटी सेस संशोधन बिल को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा ने बुधवार को अप्रत्यक्ष कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत मोटर वाहनों पर कर की दर 25 फीसदी करने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया। यह विधेयक उक्त कर में बढ़ोतरी को लेकर लाए गए अध्यादेश की जगह लेगा। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य की ओर से नारेबाजी और शोरगुल के बीच सदन में चर्चा के लिए जीएसटी (राज्यों को क्षतिपूर्ति) संशोधन विधेयक 2017 चर्चा के लिए रखा गया।

बहस में हिस्सा लेने वाले प्रतिपक्ष के सदस्यों के तर्को का जवाब देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव स्वाभाविक था। उन्होंने इसे कर संग्रह से जुड़ा मसला बताया।

सरकार ने सितंबर में एक अध्यादेश जारी किया था जिसमें बड़ी कारें और स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल्स समेत, मोटर वाहनों पर सेस 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close