राष्ट्रीय
2019 तक सभी ट्रेनों में होंगे बॉयो टॉयलेट
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि उसकी योजना 2019 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों में बॉयो टॉयलेट लगाने का कार्य पूरा करने की है।
रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी रेलवे कार्यशालाओं को अनिवार्य रूप से सेवा में उपयोग किए जा रहे कोचों में उनके मरम्मत व सुधार के दौरान बॉयो टॉयलेट लगाने के निर्देश दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि मौजूदा उपयोग किए जा रहे कोचों में बॉयोटॉयलेट की रिट्रो फिटिंग सीमित हद तक कोच डिपो में की जा रही है।
उन्होंने कहा, भारतीय रेल के करीब 55 फीसदी यात्री कोच को बॉयो टॉयलेट से लैस कर दिया गया है।
गोहेन ने कहा, स्वच्छ भारत’ की दिशा में बॉयो टॉयलेट एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ट्रैक साफ रहते हैं।