राष्ट्रीय

हिमाचल : मोदी ने मॉल रोड पर काफी का लुफ्त उठाया

शिमला, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मॉल रोड और द इंडियन कॉफी हाउस में अपने पत्रकार दोस्तों के साथ समय गुजारने को याद किया और वह बुधवार को यहां कॉफी की चुस्की लेने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया। मोदी जैसे ही हवाईपट्टी की ओर बढ़ रहे थे, प्रसिद्ध इंडियन कॉफी हाउस के सामने उनका कारवां ठहर गया।

मोदी ने कॉफी हाउस के बाहर 10 मिनट का समय गुजारा और कॉफी का लुफ्त उठाया। यहां हजारों भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे।

हाथों में मोबाइल लिए लोग मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।

प्रधानमंत्री यहां अपने कैबिनेट सहयोगियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ राज्य के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व 11 अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।

शिमला के इस प्रसिद्ध कॉफी हाउस में पहले भी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई महान हस्तियां कॉफी की चुस्की का मजा ले चुकी हैं।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई भी भारत में पढ़ाई के दौरान यहां आते रहे हैं।

मोदी ने अप्रैल में यहां की यात्रा के दौरान कहा था कि वह अपने पत्रकार दोस्तों के साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कॉफी हाउस में समय बिताते थे।

मार्च 2000 में, तत्कालीन गृहमंत्री आडवाणी ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ यहां समय बिताया था। वह बाद में अगस्त 2009 में यहां गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी आए थे।

मोदी ने सार्वजनिक सभा में यहां कहा था, इंडियन कॉफ हाउस में, मैं अपने पत्रकार दोस्तों के साथ, राज्य की राजनीतिक प्रगति के बारे में बात किया करता था।

हिमाचल में भाजपा के प्रभारी रहे मोदी ने हल्के लहजे में कहा था कि वह कभी भी कॉफी के पैसे नहीं देते थे। उनके पत्रकार दोस्त पैसे का भुगतान करते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close