सेंसेक्स में 99 अंकों की गिरावट
मुंबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,911.81 पर और निफ्टी 40.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,490.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.71 अंकों की तेजी के साथ 34,087.32 पर खुला और 98.80 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 33,911.81 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,137.97 के ऊपरी और 33,839.51 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.30 अंकों की गिरावट के साथ 17,673.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.52 अंकों की गिरावट के साथ 19,048.28 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 0.45 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,531.05 पर खुला और 40.75 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 10,490.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,552.40 के ऊपरी और 10,469.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (1.84 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.72 फीसदी), रियल्टी (0.63 फीसदी) और बैंकिंग (0.62 फीसदी)।