हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही बाधित
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान और तेलंगाना में पृथक उच्च न्यायालय की मांग को लेकर बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो रही है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही स्थगित हो गई थी। सदन में हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
इसके बाद जब सदन शुरू हुआ तो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष इकट्ठा हो गए। इनके हाथों में तेलांगना में पृथक उच्च न्यायालय की मांग वाली तख्तियां थी।
कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े को निलंबित किए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए। हेगड़े ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां संविधान में बदलाव लाने और संविधान से धर्मनिरपेक्षशब्द हटाने के लिए है।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह संवेदनशील मुद्दा है और पूरा देश देख रहा है।
सदस्यों ने कुलभूषण जाधव के परिवार से पाकिस्तान में किए गए बर्ताव को लेकर भी विरोध जताया।
हंगामे व शोरगुल के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।