मिलिए इस छात्र से जिसने 98 वर्ष की उम्र हासिल की ये डिग्री
पटना। वैसे तो सभी लोग कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और फिर जज्बा हो तो कीर्तिमान बन ही जाया करते हैं। पढ़ाई के मामले में वैसे बिहार का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। वहीं से एक खबर 98 साल के राजकुमार वैश्य ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार के नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से राजकुमार ने 98 साल की उम्र में एमए की उपाधि पाई है और वो भी अर्थशास्त्र में। नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज कुमार को अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री दी गई। इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि वो युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे तो उन्होंने बस यही कहा, ‘हमेशा कोशिश करते रहें।’
बिहार के पटना में रहने वाले राजकुमार वैश्य को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी परास्नातक के लिए आवेदन करने वाले सबसे उम्र दराज शख्स के रूप में मान्यता दी है। यूपी के बरेली जिले में एक अप्रैल को जन्मे वैश्य ने आगरा विश्वविद्यालय से 1938 में स्नातक की परीक्षा पास की थी और 1940 में कानून की डिग्री हासिल की थी।