यमन में हवाई हमले में 32 मरे
सना, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| यमन की राजधानी सना के पास तथा अल-हुदैदा और दामार प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। चश्मदीदों ने बताया कि राजधानी के पास असेर शहर में 11 लोग मारे गए हैं।
प्रत्यादर्शियों के मुताबिक, इस हमले में शहर के मिस्री कब्रगाह के पीछे स्थित एक घर नष्ट हो गया, जिसके अंदर मौजूद नौ लोगों की मौत हो गई, और साथ ही दो राहगीर भी मारे गए।
हौती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित अल मसायरा टेलीविजन ने बताया कि नौ लोग उस समय मारे गए, जब पश्चिमी अल-हुदैदा प्रांत के अल-जराही कस्बे में एक बस को लक्षित कर दो हवाई हमले किए गए।
हौती विद्रोहियों के ही नियंत्रण वाली समाचार एजेंसी सबा ने कहा है कि अल-हुदैदा के एक खेत में गिराए गए बम से आठ अन्य लोग मारे गए।
इसके अतिरिक्त दामार प्रांत में एक सीमा शुल्क मुख्यालय पर किए गए हवाई हमले में चार लोग मारे गए, और 55 अन्य घायल हो गए।