महिला से छेड़छाड़ पर सुषमा स्वराज ने उप-राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट
एजेंसी/ नई दिल्ली : बेल्जियम की लड़की से कैब संचालक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि सरकार देश में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
दरअसल सरकार विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी जवाबदार है और वह इसके लिए अपने प्रयास करती रही है। दक्षिण पूर्व दिल्ली के सीआर पार्क में ओला कैब चालक ने बिल्जियम की महिला से छेड़छाड़ की कुछ ही देर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
दरअसल आरोपी राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। ओला ने उसे हटा दिया है। महिला पुलिस नेे जानकारी देते हुए कहा है कि शहर के बाहरी क्षेत्र से गुड़गांव से कैब बुक की गई थी यात्रा के तहत कैब चालक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।