पाकिस्तान ने जारी किया जाधव से परिजनों के साथ मुलाकात का फर्जी वीडियो
इस्लामाबाद। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने आज यहां पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में मुलाकात की। मुलाकत के बाद पाक सरकार ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें जाधव पाक सरकार को धन्यवाद दे दिख रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के अनुसार उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात की इच्छा व्यक्त की थी।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने जो कमांडर जाधव का एक स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी किया और एक वीडियो टेप भी जारी किया लेकिन कांच की दीवार के पार बैठे कमांडर जाधव और वीडियो में दिख रहे कमांडर जाधव में बहुत अंतर था। ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो काफी पहले रिकॉर्ड किया गया था। भारत में इस मुलाकात के तौर तरीकों को लेकर सवाल उठाए हैं तथा कमांडर जाधव एवं उनकी मां एवं पत्नी के बीच कांच की दीवार लगाए जाने की तीखी आलोचना की गई।
हालांकि, भारतीय मीडिया में इस वीडियो को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि भी पाक का सिर्फ एक ड्रामा है यह एक रचा हुआ प्रोपेगेंडा है। वह जानबूझकर यह वीडियो रिलीज करवा रहा है, जिससे कि अंतरराष्ट्रीय फलक वह अपना पीआर कर सके।
आपको ज्ञात हो कि अभी से थोड़ी देर पहले ही जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से करवाई गई। मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। जाधव और उनके परिवार के बीच शीशा लगा हुआ था। पाक अधिकारी इस मुलाकात को मॉनिटर कर रहे थे।
बता दें कि कमांडर कुलभूषण जाधव जाधव को गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया था। पाक का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने और जासूसी के साथ ही तोडफ़ोड़ की गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
दूसरी तरफ भारत ने कहा कि जाधव का ईरान से उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपने व्यवसाय के सिलसिले में वहां गए थे लिहाजा उनके जासूस होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। उसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी। भारत ने इसका विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत(आईसीजे) का रूख किया जहां कमांडर जाधव फांसी की सजा पर स्थगन दे दिया गया है।