कोर्ट पर वापसी के लिए सेरेना तैयार
न्यूयार्क, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टेनिस कोर्ट पर वापसी करने जा रही हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के चार माह बाद सेरेना फिर से अपने पेशेवर करियर में वापसी के लिए तैयार हैं। अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 36 वर्षीय सेरेना का सामना 30 दिसम्बर को अबुधाबी में मुबादाला वल्र्ड टेनिस चैम्पियनशिप में फ्रेंच ओपन चैंपियन लातविया की येलेना ओस्टापेंको से होगा।
सेरेना ने रविवार को एक बयान में कहा, अपनी बच्ची के जन्म के बाद मैं अबुधाबी में पहली बार कोर्ट पर नजर आऊंगी और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं।
उन्होंने कहा, मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप पुरुषों के वैश्विक टेनिस सीजन की शुरुआत के लिए जानी जाती है और मैं इस टूर्नामेंट में पहली महिला खिलाड़ी (येलेना ओस्टापेंको के साथ) बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा, मैं अबुधाबी में चैम्पियनशिप के 10वें संस्करण में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए तैयार हूं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सेरेना ने जनवरी-2017 में आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह पूरे साल कोर्ट से बाहर रहीं।
सेरेना ने इस साल सितम्बर में अपनी बेटी एलेक्सिस ओलम्पिया ओहानियान को जन्म दिया।
सेरेना के अबुधाबी के पहले महिला खिलाड़ियों के बीच मैच और 2018 के आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से लोगों के बीच उनकी जोरदार वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।